धमतरी/ नगरी: वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकास खंड नगरी स्थित शालाओं में शिक्षा गुणवत्ता में कसावट लाने एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक गुणवत्ता विकास में उतरोत्तर वृद्धि हेतु जिला शिक्षा अधिकारी ब्रजेश बाजपेयी के निर्देश पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 15 दिसंबर 2022 को 105 शालाओं का निरीक्षण किया गया। बीईओ, एबीईओ, बीआरसीसी तथा समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयकों द्वारा विभिन्न शालाओं का निरीक्षण प्रातः 9:45 बजे से 10:15 बजे तक किया गया।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह के ने शा.प्रा. शाला मुकुंदपुर. शा.प्रा.शाला अमलीपारा, एबीईओ महेश्वरी ध्रुव द्वारा शा.मा. गोरेगांव, शा.प्रा.शा. बांधापारा नगरी का निरीक्षण किया गया।बी.आर.सी. रामुलाल साहू के द्वारा शा.प्रा..शा. चारगांव एवं शा.प्रा..शा. पुरानी बस्ती चारगांव का निरीक्षण किया गया तथा संकुल शैक्षिक समन्वयकों के द्वारा 105 शालाओं का निरीक्षण किया गया।
इस निरीक्षण के दौरान बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने नगरी विकासखण्ड की स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु विशेष कार्य योजना निष्पादन हेतु बुनियादी भाषा साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्राप्त न कर सकने वाले बच्चो का चिन्हांकन, कक्षा अनुसार सीखने की प्रतिफल को सुनिश्चित करना, सोशल इमोशनल लर्निंग पर कार्य करना, कक्षा स्तर, कक्षा स्तर के पीछे, शुरुआती स्तर, गणित कौशल विकास अभियान पर संस्था प्रमुख एवं शिक्षक-शिक्षिकाओ को त्वरित रूप से कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि बच्चों का लर्निंग रिकवरी हो पाए।बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने शाला निरीक्षण के दौरान बच्चो से रोचक सवाल किये तथा बच्चों के जिज्ञासाओं का समाधान किया।विकासखंड नगरी के सभी शालाओं में निरंतर शिक्षा गुणवत्ता में सुधार तथा बच्चों के सीखने की क्षमता में निरंतर वृद्धि के लिए कार्य किये जा रहे है।