सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशन में जिले में उपचारात्मक शिक्षण अंतर्गत बेसलाईन टेस्ट का जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित निरीक्षण दल द्वारा परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल द्वारा विकासखण्ड सूरजपुर के शा. उमा. वि. केतका शा. पूर्व माध्यमिक शाला केतका, शा. पूर्व माध्यमिक शाला बालक आश्रम केतका एवं विकासखण्ड रामानुजनगर के शा. उमा. वि. साल्ही, पस्ता, देवनगर, शा. पूर्व माध्यमिक शाला साल्ही, पस्ता, नारायणपुर केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक एवं व्यवस्थित ढंग से संचालित की जा रही है। जिले में यह कार्यक्रम मिशन एलओसी के नाम से राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार 166 हाई स्कूल , हायर सेकेण्डरी स्कूल, 553 पूर्व माध्यमिक शालाओं में संचालित की जा रही है। यह कार्यक्रम कोरोना से हुए नुकसान की भरपाई के लिए लर्निंग रिकव्हरी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक कक्षा के लिए निर्धारित लर्निंग आउटकम को उसी कक्षा में रहते हुए अगली कक्षा में जाने से पहले प्रत्येक बच्चे में प्राप्त करने की अभिनव पहल है।