बलरामपुर: मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के जिला बलरामपुर आगमन के दृष्टिगत एवम् तातापानी महोत्सव में उमड़ने वाली जनसैलाब के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा राम गोपाल गर्ग जिला बलरामपुर पहुंचे। विधायक रामानुजगंज वृहस्पत सिंह, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग तथा कलेक्टर बलरामपुर विजय दयाराम के साथ तातापानी मेला पहुंचकर मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। ज्ञात हो की तातापानी महोत्सव में छत्तीसगढ़ सहित पड़ोसी राज्य झारखंड से भी अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुवों का आना जाना होता है।बलरामपुर पुलिस द्वारा पूरे तातापानी मेले की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने हेतु भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की जा रही है, मेले में पुलिस द्वारा एक स्थाई कंट्रोल रूम एवम् 02 पुलिस सहायता केंद्र खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं।


दरअसल तातापानी महोत्सव 2023 दो वर्षो के अंतराल के बाद आयोजित किया जा रहा है. दो वर्षों तक लगातार वैश्विक महामारी कोरोना के चलते तातापानी महोत्सव का आयोजन नही किया गया था. वही इस वर्ष तातापानी महोत्सव 2023 की तैयारियां जिला प्रशासन के द्वारा वृहद पैमाने पर की जा रही है।इसके साथ ही तातापानी महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति देने मेहमान कलाकर भी तातापानी में आमंत्रित किये गये है, इसके अलावा जिले के विकास पर आधारित विभिन्न विभागों द्वारा स्टालों के माध्यम से प्रदर्शनी लगायी जा रही है बता दें कि बलरामपुर जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित तातापानी प्राकृतिक रूप से निकलते गरम पानी के लिए प्रदेशभर में प्रसिद्ध है. यहां के कुण्डों व झरनों में धरातल से बारह माह गरम पानी प्रवाह करता रहता है, ऐसी मान्यता है कि कि यहां गरम पानी से स्नान करने से सभी चर्म रोग खत्म हो जाते हैं जिला बलरामपुर अंतर्गत मकर संक्रांति पर्व के दौरान तातापानी महोत्सव की अद्भुत छटा देखने को मिलती है तातापानी महोत्सव को लेकर पूरे नगर का माहौल भक्तिमय हो जाता है। तीन दिनों तक तातापानी मेले की धूम देखने को मिलती है। तातापानी महोत्सव 2023 में काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने संभावना है।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा राम गोपाल गर्ग एवम् पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग द्वारा तातापानी पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस कार्यक्रम के अवसर पर विधायक रामानुजगंज बृहस्पत सिंह, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा राम गोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग, कलेक्टर बलरामपुर विजय दयाराम के., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम, जिला पुलिस बल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!