अम्बिकापुर: कलेक्टर संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक  अमित तुकाराम कांबले मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में मिले 52 आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनदर्शन में अधिकांशतः राजस्व संबंधित मामले के आवेदन प्राप्त हुए थे।अम्बिकापुर के गंगापुर निवासी श्रीमती रूपा कुंवर ने बताया कि गंगापुर खुर्द में उनके बाबा ससुर को शासन द्वारा कोटवार के कार्य के नाम पर ढाई एकड़ भूमि मिली थी। इस भूमि के कुछ भाग में शासकीय संस्थान खोला गया है। शेष जमीन में स्वयं का घर एवं बाड़ी लगा हुआ था जिसको रुखसाना बेगम के नाम पर जबरन कब्जा कर लिया गया है। वर्तमान में उक्त कोटवारी भूमि राजस्व अभिलेख में अंकित है जिसे साठ-गाठ कर कोटवार की भूमि को रोड के बदले कोटवारी भूमि में परिवर्तित कर दिया गया है। इसी प्रकार सीतापुर विकासखंड के  ग्राम केशला निवासी नोहर साय ने बताया है कि ग्राम गेरसा में संयुक्त खाते की भूमि स्थित है जिसका विवाद 20 वर्षों से जारी है और अबतक निराकरण नहीं हो सका है। विवाद के कारण जीवन-यापन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने निवेदन किया है कि भूमि विवाद ग्राम में ही लोक अदालत का आयोजन कर समस्या का समाधान किया जाए।अम्बिकापुर के महामाया मंदिर के पास निवासी संतोष गुप्ता ने क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करने के संबंध में बताया है कि महामाया रोड हामिद चौक के पास नया रिंग रोड के दौरान आस-पास के दुकान के समीप पानी निकासी हेतु नाली निर्माण के लिए गड्ढा खोदकर काफी दिनों तक खुल छोड़ दिया गया था। तेज बारिश होने पर नाली का पानी दुकान एवं मकान में घुस गया था जिससे काफी परेशानी हुई। दरिमा तहसील अंतर्गत ग्राम जयपुर निवासी श्यामदेव सिंह ने बिजली बिल के संबंध में समस्या बताते हुए कहा कि अवतार साय के नाम पर 2 बिजली बिल भेजा जा रहा है जिसके सुधार की तत्काल आवश्यकता है।इस अवसर पर अपर कलेक्टर तनुजा सलाम, सहायक कलेक्टर श्वेता सुमन सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!