
बलरामपुर: कलेक्टर राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए शासन के मंशानुरूप अधिक से अधिक लोगों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने प्रधानमंत्री जनमन योजनांतर्गत जिले में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विभागीय समन्वय स्थापित कर केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं को लोगों तक शत-प्रतिशत पहुंचाने का कार्य करें। कलेक्टर ने कहा कि विशेष रूप से पिछड़ी जनजाति समूह को सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति में सुधार लाने हेतु प्रधानमंत्री जनमन योजना का प्रभावी कियान्वयन करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में स्वीकृत आवासों के प्रगति के संबंध में लक्षित, स्वीकृत, पूर्ण-अपूर्ण आवास, लंबित आवास और जीओ टैगिंग के कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग कर सभी लंबित आवासों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत किये जा रहे हैं स्वच्छता कार्यों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। जिसमें संबंधित अधिकारियों को योजनाबद्ध तरिके से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया।
कलेक्टर श्री कटारा ने राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम के बेहतर एवं सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व प्रकरणों सीमांकन, फौती नामांतरण, भू-अर्जन के प्रकरण एवं भुगतान की स्थिति इत्यादि की समीक्षा करते हुए कहा कि लोक सेवा गारंटी प्रकरणों को प्राथमिकता दिया जाए। उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के आवेदनों को समय-सीमा के भीतर ही निराकरण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीण क्षेत्रों के कई बसाहटों में पेयजल की समस्या हो सकती है। इनमें पेयजल की आपूर्ति के लिए हैण्डपम्पों के सुधार के लिए टीम तैयार रखें। पेयजल की कमी के संबंध में मिलने वाली सूचना पर तत्परता एवं संवेदनशीलता से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। सभी बसाहटों में पेयजल की व्यवस्था बनाते हुए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्धता की सुचारू व्यवस्था बनाएं। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये जा रहे स्वास्थ्य में मौसमी बीमारियों का जांच एवं उपचार की जानकारी लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड सहित मौसमी बीमारियों की रोकथाम नियंत्रण एवं उपचार के प्रति सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले में अवैध खनन एवं परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि अवैध रेत के भंडारण, उत्खनन, परिवहन में आवश्यक दस्तावेजों का परीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करें। बैठक में राष्ट्रीय आजीविका मिशन, मनरेगा, पशुओं के टीकाकरण, मछली पालन, जल जीवन मिशन अंतर्गत किए गए कार्यों की जानकारी लेते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर आर.एस. लाल, सर्व अनुविभागीय अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



















