बलरामपुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का ने आज संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन-2023 के तैयारियों के संबंध में नोडल अधिकारियों की अद्यतन कार्यों समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार सभी नोडल अधिकारी दिए गए कार्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने निर्वाचन कार्यों के लिए निर्वाचन व्यय से संबंधित कार्य, मतदान दलों के लिए सामग्री वितरण, डाक मतपत्र की व्यवस्था, अनुमति, मतदान दल रूट चार्ट, ई.व्ही.एम. एवं वी.वी.पैड, रेंडमाइजेशन एवं कमिशनिंग कार्य, मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग, सी-विजिल में दर्ज शिकायतें, वीडियोग्राफी, प्रशिक्षण प्रबंधन, स्वीप कार्यक्रम, एम.सी.सी., बैलेट पोस्टल पेपर आदि की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एक्का ने नोडल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी नोडल अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन एवं मॉनिटरिंग सुनिश्चित करते हुए अद्यतन स्थिति की जानकारी रखें। उन्होंने स्वीप द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत गतिविधियों की जानकारी ली तथा विशेष पिछड़ी जनजाति वाले क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य में लगाये गये मानव संसाधन, माइक्रोअब्जर्वर, समाग्री प्रबंधन, ईवीएम प्रबंधन, परिवहन तथा स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही कलेक्टर ने दूसरे चरण के रेंडमाइजेशन की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आदर्श और महिला मतदान केंद्रों, मतदान केंद्रों में नाम लेखन, दीवार लेखन कार्य के संबंध में जानकारी ली तथा कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया प्रमाणन व निगरानी समिति के माध्यम से चुनावी विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणन की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने मतदान कार्यों में लगाए जाने परिवहनों की संख्यात्मक जानकारी लेते हुए जिला परिवहन अधिकारी को वाहनों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
इस बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेना जमील, अपर कलेक्टर एस. एस. पैकरा, भागवत जायसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर, सहित संबंधित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।