कोरिया: पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार 03 अप्रैल 2024 को रक्षित केंद्र बैकुंठपुर के कॉन्फ्रेंस हाल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वोच्च न्यायालय एवं माननीय उच्च न्यायालय में जवाबदावा प्रस्तुत करने के विषय में जिले के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली गई।
जिसमे माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में जवाब दावा प्रस्तुत करने हेतु लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई एवं निर्देशित किया गया कि लंबित समस्त प्रकरणों में एक सप्ताह के अंदर महाधिवक्ता कार्यालय से संपर्क कर जवाब दावा तैयार कराने के साथ ही माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि जवाबदावा प्रस्तुत करने में यदि माननीय न्यायालयों द्वारा किसी भी प्रकार की विपरीत टिप्पणी अथवा कार्यवाही की जावेगी तो उसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रकरण के प्रभारी अधिकारी की होगी।
इसके अतिरिक्त माननीय उच्च न्यायालय से तामिली हेतु प्राप्त होने वाले नोटिस को नियत समय के पूर्व संबंधित को तामिल कर सुनवाई तिथि के पूर्व ही पावती प्रतिवेदन माननीय न्यायालय में जमा कराने हेतु भी निर्देशित किया गया। माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ में याचिका प्रकरणों की सुनवाई के दौरान अपराधों की डायरी की मांग, याचिकाओं से संबंधित जानकारी आदि की मांग की जाती है तो उन्हें समय रहते माननीय न्यायालय में प्राथमिकता पर प्रस्तुत कराने हेतु भी अवगत कराया गया है।