अम्बिकापुर: पश्चिमी विक्षोभ के कारण असामयिक वर्षा, ओला वृष्टि एवं कोहरा की स्थिति बनी हुई है जिससे जिले में वर्तमान रबी मौसम में कृषकों द्वारा बोए गए विभिन्न रबी फसलों का क्षति होने की पूर्ण संभावना है। फसल क्षति पूर्ति हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमित किसान फसल नुकसान की सूचना फसल क्षति के 72 घंटे के भीतर फसल क्षति बीमा के कारण सहित बीमा कंपनी या कृषि विभाग या राजस्व विभाग का अधिकारियां को दे सकते हैं। इसके साथ ही टोल फ्री नंबर 1800116516 तथा 1800 4190344 पर भी सूचना दे सकते हैं।

उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में रबी मौसम में 42046 हेक्टेयर में कृषकों द्वारा रबी फसल की खेती की गई है जिसमें गेंहू सिंचित व असिंचित, चना, अलसी एवं राई शामिल है।विकासखंड स्तरीय कृषि या राजस्व विभाग के अधिकारी एवं बीमा कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा फसल क्षति का आंकलन कर इस घटक के अंतर्गत अधिकतम देय सहायता राशि के अध्ययन, प्रभावित क्षेत्र के आपदा घटित होने तक फसल कास्त लागत के अनुपात में होगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!