बलरामपुर : छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए रामानुजगंज पुलिस ने एक बड़े अभियान के तहत 22 संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी व अनुविभागीय अधिकारी याकूब मेनन के मार्गदर्शन में थाना रामानुजगंज में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान, इन संदिग्ध व्यक्तियों के पास किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ BNSS की धारा 128 के तहत कार्रवाई की और उन्हें दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया। यह अभियान अवैध रूप से रह रहे बाहरी व्यक्तियों को क्षेत्र से बाहर करने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया गया।
पुलिस ने मकान मालिकों, ढाबा संचालकों, होटलों और धर्मशालाओं के प्रबंधकों को चेतावनी दी है कि वे यदि अपने स्थानों पर बिना अनुमति के किसी को रहने दे रहे हैं, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, अन्यथा उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रामानुजगंज पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उनके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति बिना अनुमति के रह रहा हो या अवैध गतिविधियों में लिप्त हो, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। यह कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी की अगुवाई में हुई, जिसमें उप निरीक्षक निर्मल राजवाड़े, सहायक उप निरीक्षक अतुल दुबे, शिव शरण पैकरा और अन्य पुलिस स्टाफ भी शामिल रहे।