अम्बिकापुर: सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में शुक्रवार को ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सैनिक स्कूल अम्बिकापुर का प्रत्येक छात्र कैडेट कहलाता है तथा उसके लिए एनसीसी वर्दी और ड्रिल प्रशिक्षण एक अनिवार्य अंग है। सैनिक स्कूल अम्बिकापुर की प्राचार्य कर्नल मिताली मधुमिता, सेना मेडल ने बताया कि ड्रिल प्रतियोगिता एक कैडेट के भीतर आत्मानुशासन, तत्परता, शारीरिक दक्षता और अचूक ढंग से आदेश पालन के आवश्यक गुणों को विकसित करने का साधन है।


प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया गया,जिसमें पहला चरण ड्रेस निरीक्षण तथा दूसरा चरण मार्चपास्ट का प्रदर्शन था। कैडेटों के प्रत्येक प्रतिभागी दल में परेड कमाण्डर समेत 46 कैडेटों ने भाग लिया। इन 46 कैडेटों में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ दोनों सदनो के कैडेट शामिल थे। प्रतियोगिता में प्रत्येक सदन के प्रतिभागियों को परेड कमाण्डर के आदेश पर खुली लाइन चल, दाहिने मुड़, बाएं मुड़, समीक्षा क्रम में तेज चल, दाएं-बाएं सेल्यूट आदि का तत्परता तथा अचूकता से पालन करने के सम्बंध में बताया गया। अपनी शानदार वेशभूषा और अचूक मार्चपास्ट का प्रदर्शन करते हुए करियप्पा सदन ने सर्वाधिक अंक हासिल कर प्रतियोगिता के विजेता सदन का गौरव प्राप्त किया। प्राचार्य कर्नल मिताली मधुमिता ने विजेता सदन को ट्रॉफी प्रदान की।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!