जशपुर: जशपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय टायर चोर गिरोह के एक फरार सदस्य नौसाद आलम को उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया है। यह वही गिरोह है, जिसने जिले में लगभग आधा दर्जन चोरियों को अंजाम दिया था और चारपहिया वाहनों की स्टेपनी व टायर चोरी कर उन्हें सस्ते दामों में बेच देता था। इससे पहले इस गिरोह के दो आरोपी कमरूद्दीन हुसैन और करीम हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। 

कैसे पकड़ा गया आरोपी

विगत दो माह पूर्व थाना कांसाबेल क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस पार्टी को देखकर यह गिरोह स्विफ्ट कार (क्रमांक OR 14 R 7305 )से भाग गया था। पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया, लेकिन आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। मौके से तीन टायर, जैक, गैस कटर, लोहे के औजार, मोबाइल, और चोरी किए गए स्टेपनी टायर बरामद किए गए थे।  गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस को फरार आरोपियों की जानकारी मिली, जिनकी तलाश लगातार की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि नौसाद आलम उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले के करई गांव में नाम बदलकर रह रहा है।जशपुर पुलिस की टीम ने तुरंत वहां पहुंचकर आरोपी को धर दबोचा।  यह गिरोह मुख्यतःकुनकुरी, तपकरा, फरसाबहार और बागबहार** क्षेत्रों में सक्रिय था। ये लोग वाहनों की स्टेपनी और चक्के चोरी कर उसे सड़क पर फंसे हुए वाहन चालकों को पैसों की तंगी का बहाना बनाकर कम कीमत पर बेच देते थे।चोरी के माल को बेचकर मिले पैसे को आरोपी आपस में बांट लेते थे। 
पूछताछ में नौसाद आलमने अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि चोरी किए गए टायर बेचकर जो पैसे मिले, वह खर्च कर चुका है। उसके पास से एक यामाहा मोटरसाइकिल (क्रमांक CG15 DY 6808)भी बरामद हुई है, जिसके दस्तावेज वह प्रस्तुत नहीं कर सका।  थाना तपकरा में आरोपी नौसाद आलम के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2)के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया०

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!