बलरामपुर: नशापान करने की प्रवृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण तथा समाज में नशामुक्ति के पक्ष में सकारात्मक वातावरण निर्मित करने के लिए 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस का आयोजन किया जाएगा। नशापान करने की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए समुदाय में जागरूकता सृजन करने की अनिवार्यता के दृष्टिगत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिले को नशामुक्त बनाने एवं इसके प्रति व्यापक रूप से जनजागरूकता लाने के आशय से कार्यालय कलेक्टर, समाज कल्याण द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं नशामुक्ति केन्द्र बलरामपुर को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है कि लोगों में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार कर नशापान के विरूद्ध जनजागरूकता लाएं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!