बलरामपुर: स्वानी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुनाथनगर में संस्था के प्राचार्य महेश कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में “अन्तराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर बच्चों के द्वारा स्कूल कैंपस से थाना रघुनाथनगर तक स्लोगन पोस्टर के साथ रैली निकाला गया। हर वर्ष की भांति 16 सितम्बर को “अन्तराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस” मनाया जाता है। जिसके तहत सेंजेस रघुनाथनगर में विविध कार्यक्रम जैसे अन्तराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के थीम पर आधारित रैली, क्वीज, भाषण, निबंध पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र छात्राएं बढ़ चढ़ कर भाग लिए। छात्रों के द्वारा वैज्ञानिक मॉडल की प्रदर्शिनी कर, ओजोन परत संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक, ड्रामा एवं अन्य सांस्कृतिक का प्रस्तुति दिया गया। इस आयोजन में छात्रा कुमारी दिव्या जायसवाल ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त की, द्वितीय स्थान पर बलराम जायसवाल एवं तृतिय स्थान पर कुमारी आशिका रही।पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी महिमा,द्वितीय प्रशांत जायसवाल एवं तृतिय स्थान आकाश जायसवाल ने जगह बनाया। सेजेस इवेंट हेड प्रभारी भूमिका दूबे ने बताया कि पृथ्वी पर बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग एवं वाहनों बढ़ोतरी से निकलने हानिकारक प्रदूषण से ओजोन परत का क्षरण हो रहा है। ओजोन परत सूर्य से आने वाली अल्ट्रा पराबैंगनी किरणो को रोक कर मनुष्य में होने वाली विभिन्न प्रकार के त्वचा से संबंधित रोग एवं कैंसर जैसी रोगो से रोकथाम का कार्य करती है।

संस्था के इवेंट एक्टीविटी प्रभारी अलविन टोप्पो ने बताया कि हमें इलेक्ट्रिकल वाहनों का ज्यादा इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इस कार्यक्रम में संस्था के मुख्य रूप से जेनिफर रॉय,देवकुमार प्रभाकर,इन्दू टोप्पो,आकाश कुमार गुप्ता, संदीप कुमार,भूपेन्द्र कुमार,नेपाल सिंह, धनंजय गुप्ता,अमिता सिंह,शीरिन परविन सहित संस्था के समस्त बच्चे एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!