अंबिकापुर। सरगुजा संभाग के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल रेफरी मोहम्मद गौस बेग  को 73वीं ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में रेफरी के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह प्रतिष्ठित वॉलीबॉल प्रतियोगिता 7 से 11 मार्च 2025 तक करनाल, हरियाणा में आयोजित होगी। 

ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्यों की पुलिस टीमों के साथ-साथ बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और आरपीएफ की टीमें भी हिस्सा लेंगी। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय एक्टिव वॉलीबॉल रेफरी मोहम्मद गौस बेग को आमंत्रित किया गया है। 

गौस बेग भारत के अनुभवी वॉलीबॉल रेफरी  में से एक हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के मैचों में रेफरी के रूप में कार्य करने का गहरा अनुभव है। उन्होंने सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप, फेडरेशन कप, नेशनल गेम्स जैसी कई प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में अपनी भूमिका निभाई है। इससे पहले भी वे ऑल इंडिया पुलिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता, भिलाई (छत्तीसगढ़) और पटना (बिहार) में रेफरी के रूप में आमंत्रित किए जा चुके हैं। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!