बलरामपुर: बलरामपुर जिले के पस्ता थाना अंर्तगत डवरा पुलिस चौकी ने अंतरराष्ट्रीय इको वाहन सायलेंसर चोर को अंबिकापुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
चौकी प्रभारी राजकुमार कश्यप ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले ग्राम डवरा-कोचली निवासी अजय प्रजापति ने चौकी पहुंच केस दर्ज कराया था कि घर के सामने से इको वाहन खड़ा किया था। रात्रि में अज्ञात चोरों ने इको वाहन से सायलेंसर चोरी कर फरार हो गए है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने बताया कि पूर्व में अंतर्राष्ट्रीय साइलेंसर चोरों को कोरिया पुलिस ने ग्राम बरकोल थाना धौरपुर निवासी 21 वर्षीय प्रकाश मसीह पिता शंकरदास मसीह, ग्राम दवना उरावपारा थाना भैयाथान निवासी 27 वर्षीय आशिष किण्डो पिता रंगबर किण्डो, 19 वर्षीय निरल किण्डो पिता रंगबर किण्डो, ग्राम रघुनाथपुर सरगुज़ा निवासी 28 वर्षीय अजीत खाखा पिता टेम्पू खाखा व ग्राम बरपारा थाना भटगांव निवासी 32 वर्षीय थामस किण्डो पिता शिवनाथ किण्डो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। पांचों के सहयोगी ग्राम सौतार थाना प्रतापपुर निवासी 32 वर्षीय रोहित मिंज पिता सुखलाल मिंज फ़रार था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रोहित मिंज को अंबिकापुर केदारपुर से गिरफ्तार कर डवरा चौकी लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर इको वाहन से सायलेंसर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 नग सायलेंसर ज़ब्त कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
कार्रवाई के दौरान चौकी प्रभारी राजकुमार कश्यप, सउनि जहुरसाय आरक्षक अजय कुमार, राजेद्र कुजूर, सुनिल, धर्मेद्र ,सचित, अनिल, सुरेद्र रवि आदि मौजूद थे।