बिलासपुर। एसईसीएल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारत की पहली मिसेज वर्ल्ड, अभिनेत्री एवं प्रसिद्ध कॉर्पोरेट कोच डॉ. अदिति गोवित्रिकर विशेष रूप से शामिल होंगी। इस आयोजन में वे एसईसीएल में कार्यरत महिला कर्मियों के लिए एक वर्कशॉप आयोजित करेंगी, जिसमें वे सफलता, आत्मनिर्भरता और करियर ग्रोथ के महत्वपूर्ण मंत्र साझा करेंगी। 

डॉ. अदिति गोवित्रिकर न केवल एक सफल अभिनेत्री और पूर्व मिसेज वर्ल्ड हैं, बल्कि वे एक मेडिकल डॉक्टर, हार्वर्ड प्रशिक्षित साइकोलॉजिस्ट और कॉर्पोरेट कोच भी हैं। उन्होंने बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है और अब वेलनेस तथा कार्यसंस्कृति को बेहतर बनाने के लिए कॉर्पोरेट कोचिंग दे रही हैं। उन्होंने शादीशुदा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए “मारवेलस मिसेज इंडिया ब्यूटी पेजेंट की शुरुआत की, जिसका तीसरा सीज़न जल्द ही आयोजित होने वाला है। 

कोयला मंत्री ने एसईसीएल की महिला कर्मियों को किया सम्मानित

हाल ही में हैदराबाद में खनन उद्योग में कार्यरत महिलाओं के लिए आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में कोयला एवं खान मंत्री   किशन रेड्डी और राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने एसईसीएल की तीन महिला कर्मियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया।  सम्मान पाने वाली कर्मियों में  ऐश्वर्या सिंह बघेल (प्रबंधक, सीडी) पी. सत्विका रत्नम (एमटी, माइनिंग)  आयुषी तिवारी (एमटी, माइनिंग)।

एसईसीएल में लगभग 3000 महिलाकर्मी विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं, जो खदान, वर्कशॉप और कार्यालयों में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर योगदान दे रही हैं। पिछले वर्ष, एसईसीएल के इतिहास में पहली बार महिला कर्मियों ने भूमिगत खदान में जाकर प्राथमिक बचाव एवं उपचार की ट्रेनिंग प्राप्त की। इसके अलावा, अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता में एसईसीएल की महिला टीम ने पहली बार भाग लेकर नया इतिहास रचा। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!