अंबिकापुर: सरगुजा जिले से गांधीनगर पुलिस  ने अंतर्राज्यीय आरोपी के कब्जे से 3000 नग अवैध प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार गांधीनगर पुलिस द्वारा चठिरमा रोड़ मे वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान लटोरी तरफ से आ रही सफेद रंग की ऑल्टो कार क्रमांक जेएच/01/डीसी/3645 का चालक वाहन चेकिंग होता देखकर अपनी कार को अकारण पीछे बैक कर ले जाने लगा वाहन चालक कों रोकने के लिए पुलिस टीम द्वारा इशारा किये जाने पर वाहन चालक उक्त आल्टो से उतर कर भागने लगा।

पुलिस ने कार का पीछा कर  पकड़कर पूछताछ किया गया तो  नाम पंकज धर दुबे आत्मज विनोद धर दुबे उम्र 28 वर्ष निवासी  झारखण्ड बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी एवं आरोपी के ऑल्टो कार की तलाशी लेने पर कार मे रखे हुए अलग अलग कार्टून मे कुल 3000 नग अवैध प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन कुल मात्रा 18000 मिली लीटर कुल किमती लगभग 10 लाख रुपये आरोपी के कब्जे से जब्त किया गया।आरोपी से उक्त प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन के सम्बन्ध मे वैध दस्तावेज की मांग की गई।जो आरोपी द्वारा किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नही होना बताया हैं।आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर वाणिज्यिक मात्रा में नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन कों कार मे रखकर अवैध बिक्री हेतु गढ़वा झारखण्ड से लेकर परिवहन करते हुए अम्बिकापुर लाकर तस्करी करने का अपराध घटित करना स्वीकार किया गया।आरोपी उक्त प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन की तस्करी कर स्थानीय स्तर पर बिक्री करने हेतु लाना बताया हैं।आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त ऑल्टो कार जेएच/01/डीसी/3645 जब्त किया गया हैं। आरोपी के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत आरोपी कों गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!