जशपुर: जशपुर जिले के फरसाबहार पुलिस को गांजा तस्कर पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है।उड़ीसा से छत्तीसगढ़ के जिलों में गांजा खपाने ला रहा अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दरअसल मुखबीर की सूचना अनुसार मुण्डाडीह चौक में नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान रास्तें में मोटर सायकल क्रमांक. OD 16 D 9077 में सवार एक व्यक्ति तेज गति से आया, जिसे पुलिस टीम द्वारा रोककर उसका नाम पूछने पर अपना नाम किशोर साहू बताया। उस व्यक्ति से गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर गवाहों के समक्ष उसके बाईक में पीछे तरफ सफेद प्लास्टिक बोरी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 15 पैकेट भूरे रंग सेलोटेप में चिपका हुआ मादक पदार्थ गांजा 15.442 किलोग्राम कीमती एक लाख चौवन हजार रूपए का मिलने पर उसे मोटर सायकल सहित  जब्त कर युवक को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में किशोर साहू ने गांजा को ओड़िसा से तस्करी करते हुये छत्तीसगढ़ में खपाने के लिये ला रहा था। किशोर साहू उम्र 37 साल निवासी ग्राम रस्टी थाना किंजिरकेला जिला सुंदरगढ़ ओडिसा के विरुद्ध  एनडीपीएस एक्ट का तहत  गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!