अम्बिकापुर: जिला खनिज प्रशासन द्वारा समय-समय पर खनिजों के परिवहन व भंडारण की जांच की जा रही है। जिले में चालू वित्तीय वर्ष में नवम्बर माह तक रेत, गिट्टी, ईट एवं मुरूम के 133 प्रकरण दर्ज किए गए। इन प्रकरणों में दोषी व्यक्तियों से 20 लाख 603 रुपये जमा कराया गया।
उप संचालक केके गोलघाटे ने बताया है कि नवम्बर महीने में उदयपुर क्षेत्र के अंतर्गत रेण्ड नदी के आस-पास के क्षेत्रों में जजगा, जजगी, कवलगिरी, तराजु व देवगढ़ क्षेत्र में रेत के अवैध परिवहन के 17 प्रकरण तैयार किए गए। तैयार प्रकरणों में 1 लाख 41 हजार 570 रुपये की अर्थदण्ड वसूल की गई। अवैध भंडारण के एक प्रकरण दर्ज कर 4 लाख 56 हजार रुपये के अर्थदण्ड की राशि जमा कराई गई। पिछले माह रेत अवैध परिवहन के 86 प्रकरण दर्ज कर 7 लाख 66 हजार 477 रुपये का अर्थदण्ड आरोपित कर वसूल किया गया। उल्लेखनीय है कि खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!