बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य के लिए लगभग बयासी लाख रूपए की निविदा बीते सितंबर माह में आमंत्रित की गई थी जिसमे ग्यारह ठेकेदारों ने हिस्सा लेते हुए निविदा का कम दर अथर्व वेचर्स का होने पर निविदा अथर्व वेचर्स को प्राप्त हुआ था। लेकिन निविदा में हिस्सा लेने वाले तीन ठेकेदरों ने निविदा के नियम शर्तो के अधीन शिकायत करते हुए आरोप लगाया था की अथर्व वेचर्स के द्वारा जिस स्थल पर टूल्स एंड हाट मिक्स प्लांट निविदा में बताया गया उस स्थल के संबंध में ना तो टूल्स एंड हाट मिक्स प्लांट का बिल निविदा में समलित किया गया हैं और ना ही किसी भी प्रकार का किराया नामा के सम्बंध में शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया हैं शिकयत के सम्बंध में टूल्स एंड हाट मिक्स प्लांट की भौतिक निरीक्षण करने नगर पंचायत की टीम ठेकेदार एवं जनप्रतिनिधियों के साथ पहुंची थी जहा जांच में अथर्व वेंचर्स की और से कोई भी प्रतिनिधी उपस्थिति नही मिला साथ ही प्लांट के बाहर उपस्थिति कर्मचारी ने अथर्व वेंचर्स का प्लांट होने से इंकार किया मौके पर उपस्थिति जांच टीम ने पंचनामा तैयार करते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए सक्षम अधिकारी के पास प्रेषित करने की बात कही हैं। वही भौतिक निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत उपाध्यक्ष जय गोपाल अग्रवाल, प्रभात रंजन त्रिपाठी, प्रदीप जायसवाल, मामन गर्ग, विशवास कुमार गुप्ता, शशांक जायसवाल, उपअभियंता मुकेश दुबे, लेखापाल मृदुल वर्मा, लिपिक दया शंकर गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!