स्पोर्ट डेस्क: आईपीएल 2023 के 10वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है। इस मैच में सनराइजर्स के कप्तान एडेन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अपने होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेल रही स्टेडियम में खेल रही लखनऊ की टीम ने इस मैच में कुछ बड़े बदलाव किए। लखनऊ ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया।
लखनऊ के लिए डेब्यू कर रहा ये खिलाड़ी
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आज पहली बार दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा खेल रहे हैं। अमित मिश्रा को लखनऊ की टीम ने ऑक्शन में 50 लाख रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया। मिश्रा इस लीग के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक हैं। अब 40 साल की उम्र में ये गेंदबाज आईपीएल 2023 में पहली बार मैदान पर उतरा है।
गजब का है करियर
अमित मिश्रा ने आईपीएल में कुल 155 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 166 विकेट झटके हैं। वो इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। इसके अलावा अमित मिश्रा के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने 2008, 2011 और 2013 में आईपीएल हैट्रिक ली थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, वॉशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, आदिल राशिद
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, कुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई