नई दिल्ली. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल (IPL Auction) के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी कब और कहां होगी? इसपर बड़ा अपडेट सामने आया है. हर बार की तरह इस बार खिलाड़ियों की नीलामी देश में नहीं बल्कि विदेश में होगी. इस लुभावनी टी20 लीग के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन इस बार दुबई में 19 दिसंबर को होगा. ऐसा पहली बार होगा जब नीलामी का आयोजन विदेश में होने जा रहा है. साथ ही टीम में खिलाड़ियों को रीटेन करने की लिस्ट सौंपने की समय सीमा 26 नवंबर तक बढ़ा दी गई है.

26 नवंबर तक बढ़ाई गई समय सीमा
आईपीएल के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. आमतौर पर खिलाड़ियों को बरकरार रखने की समय सीमा 15 नवंबर होती है लेकिन शुक्रवार को सभी फ्रेंचाइजी को सूचित किया गया कि खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने की समय सीमा 26 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. आईपीएल के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘हां इस समय सीमा को 26 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है.’

यह भी पहली बार होगा कि आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी भारत के बाहर आयोजित की जाएगी. आईपीएल के एक अधिकारी ने कहा, ‘बड़ी संख्या में शादियों के कारण होटल की उपलब्धता एक मुद्दा हो सकती है. यही कारण है कि हमने इसे दुबई में आयोजित करने का फैसला किया है.’सभी 10 आईपीएल टीमों का पर्स (खिलाड़ियों के बोली के लिए रकम) पिछली नीलामी में उपलब्ध 95 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दिया गया है.

किस टीम के पास कितनी रकम
पंजाब किंग्स के पास पिछले साल की बची राशि 12.20 करोड़ है जबकि इसमें पांच करोड़ जोड़ने पर यह राशि बढ़कर17. 20 करोड़ हो जाएगा. मुंबई इंडियंस के पास 50 लाख रुपये बचे हैं. 5 करोड़ जुड़ने पर यह राशि 5.05 करोड़ हो गया है. पंजाब किंग्स के पर्स में पहले 12.20 करोड़ बचे थे जो बढ़कर अब 17.20 करोड़ हो गए हैं वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के पर्स में अब 11.55 करोड़ हो गए हैं. गुजरात टाइटंस के पर्स में पहले 4.45 करोड़ रुपये बचे थे वहीं अब बढ़कर 9.45 करोड़ हो गया. दिल्ली कैपिटल्स के पर्स में अब 9.45 करोड़ हो गए हैं वहीं एलएसजी का पर्स बढ़कर कुल 8.55 करोड़ हो गया है.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!