बिलासपुर। जम्मू में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में शहर के ईशान भोई ने जूड़ो प्रतियोगिता में कस्य पदक जीत हासिल कर प्रदेश का नाम रौशन किया है। बिलासपुर जिले के जूडो संघ के सचिव राजकुमार जायसवाल ने बताया जिले के तीन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर खेल में भाग लेने का मौका मिला।
14 से 19 नवंबर तक जम्मू के इंडोर हाल स्टेडियम में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालिका वर्ग में 32 किलो में खुशी चुटेल, 35 किलो में ईशान भोई, 50 प्लस में अरविंद मानिकपुरी ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। राष्ट्रीय स्कूल गेम्स जूडो प्रतियोगिता में ईशान भोई ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ को कास्य पदक दिलाया।
ईशान भोई शहर के आत्मानंद स्कूल चिंगराजपारा के छात्र है। वे काफी दिनों से जिला खेल परिसर में प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे थे। शिक्षकों ने बताया कि ईशान पुर्व में भी राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता जगदलपुर में अपनी शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल हासिल कर चुके है। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी और महासचिव शंभू शोडी सहित जिला जूडो संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला जूडो संघ ने तीनों खिलाड़ियों और कोच मैनेजर को बधाई दी।