सीतापुर/ रूपेश गुप्ता:  शिक्षा सत्र शुरू होने से पूर्व (स्कूल रेडिनेश ) की लगातार  समीक्षा बैठक के द्वितीय दिवस मे  विकासखंड सीतापुर के सभी संकुल समन्वयको,प्राथमिक शाला के समस्त प्रधानपाठको, शिक्षक /शिक्षिकाओं की  बैठक विकासखंड शिक्षा अधिकारी  द्वारा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभाकक्ष मे आज प्रातः 8 बजे से विधायक  राम कुमार टोप्पो के मुख्य आतिथ्य, शिक्षा स्थायी समिति के अध्यक्ष  शैलेष सिंह के अध्यक्षता एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधि तथा डायरेक्टर ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल  राजकुमार गुप्ता  के विशिष्ट आतिथ्य मे आयोजित किया गया।

इस बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक टोप्पो  ने कहा कि जिस तरह भवन का आधार उसका नीव होता है,अगर नीव मजबूत हो तो भवन मजबूत बनेगा।उसी तरह जीवन का आधार सही शिक्षा है,अगर बच्चों को जीवन में सही शिक्षा मिले तो आने वाले समय में वह अपने जीवन में काफी सफलता हासिल करेगा।इस लिए बच्चों की शिक्षा हमारे लिए विशेष महत्व रखता है, हम शिक्षा व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही या कमी नहीं देखना चाहते,क्षेत्र में सभी बच्चों को सही शिक्षा मिले यही हमारी विशेष प्राथमिकता है।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी  मिथिलेष सिंह सेंगर द्वारा सभी समन्वयको एवं शिक्षकों  को नवीन शिक्षा सत्र में शाला प्रवेश उत्सव,गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक का वितरण,न्यौता भोजन,मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, किचेन गार्डन का निर्माण,शाला परिसर में पौधा रोपण, शाला भवन का रंग रोगन,शाला भवन एवं शाला परिसर की आवश्यक साफ सफाई ,शाला में विद्युतीकरण पेयजल व्यवस्था, बालिका शौचालय,शाला सुरक्षा,बच्चों की सुरक्षा,फोलिक एसिड टेबलेट का बच्चों को नियमित वितरण एवं सेवन,बच्चों में संस्कार,शाला परिसर का वातावरण नशामुक्त हो,शिक्षा में गुणवत्ता,समस्त विद्यालयीन अभिलेखों का संधारण,एसएमसी का नियमित बैठक ,एवं शाला संचालन संबंधी अन्य आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए शराबी व लापरवाह शिक्षकों को उनके कार्यशैली में सुधार लाने हेतु निर्देश दिया गया इस अवसर पर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी  महेश सोनी रमेश सिंह, ज्ञान विकाश सहित
शैक्षिक समन्वयक एवं सभी 154 प्राथमिक शाला के 391 शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!