जगदलपुर। शहर में आयकर विभाग (आईटी) की बड़ी कार्रवाई जारी है। बिल्डर और स्टील कारोबारी श्याम सोमानी के जगदलपुर स्थित मोतीतालाबपारा निवास  पर बीते 24 घंटे से आईटी की टीम छानबीन कर रही है। यह छापेमारी बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष  श्याम सोमानी के अलावा रायगढ़ और रायपुर में भी एक साथ की गई है। 

एक दर्जन से अधिक अधिकारी कर रहे जांच

बुधवार सुबह रायपुर से आई आईटी टीम ने सोमानी के निवास और  बीएमएस हाउस में दबिश दी। इस दौरान घर के सदस्यों और दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारियों के मोबाइल  स्विच ऑफ  करवा दिए गए हैं। टीम को इस छापेमारी की भनक स्थानीय आईटी अधिकारियों तक को नहीं लगी थी।  छानबीन पूरी होने के बाद अधिकारी देंगे विस्तृत जानकारी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!