सूरजपुर: सूरजपुर जिले के रामनगर स्थित जय अम्बे पब्लिक स्कूल रामनगर विद्यार्थियों के लिए गुरुवार का दिन खुशियां लेकर आया। कक्षा नर्सरी से लेकर नौ वी तक के छात्रों का 2022- 23 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्राचार्य बोधन राम राजवाड़े ने परिणाम घोषित करते हुए विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान छात्र-छात्राएं सहित अभिभावक व स्कूल के स्टाफ गण उपस्थित थे।
जानिए कक्षा में प्रथम आने वालों के छात्र-छात्राओं नाम
कक्षा केजी वन में अंश जायसवाल ने प्रथम 88.67% प्राप्त किए।कक्षा के.जी टू में सुभम प्रजापति ने 96% प्राप्त किए। इसी प्रकार कक्षा पहली में जयासिंह ने 96.67% प्राप्त किए। कक्षा दूसरी में आकृति सिंह व आशीष कुमार सिंह, अकलेश, व पूजा प्रजापति ने 93.33%. कक्षा तीसरी में आयुष प्रजापति ने 99%. कक्षा चौथी में आयुषी जायसवाल 94%, कक्षा पांचवी में चंद्रावती रजवाड़े व योगेंद्र कुमार सिंह ने 95.5%, कक्षा 6वी में राहुल कुमार देवांगन 99.33%, कक्षा सातवीं में ज्योति यादव 96.66%, कक्षा आठवीं में उमाशंकर रजवाड़े 98.66%, कक्षा 9वी में यशवंत सिंह 93% परीक्षा परिणाम प्रथम रहा।
द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों का नाम
कक्षा केजी वन में दीपिका सिंह व गोलू सिंह ने 83.33%,कक्षा के.जी टू में, मयूरी सिंह व महालक्ष्मी सिंह 94.67,कक्षा पहली में दुर्गा सिंह व भूमिका सिंह 95.33%,कक्षा दूसरी में दिव्या प्रजापति,98.67%,कक्षा तीसरी में नितेश राजवाड़े 96.5%,कक्षा चौथी में अनन्या राजवाड़े 92%कक्षा पांचवी में लीलिमा राजवाड़े 98%,कक्षा 6वी में इंदू प्रजापति 99%,कक्षा सातवीं में रोशन सिंह टेकाम 99%,कक्षा आठवीं में शुभम राजवाड़े 97 %,कक्षा 9वी में सुनीता प्रजापति 82.5% ये सभी अपने कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किए हैं।
तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के नाम
कक्षा केजी वन में अनुज मानिकपुरी 86.67%,कक्षा के.जी टू में, दीपिका प्रजापति 94%,कक्षा पहली में यशु सिंह 94.67%,कक्षा दूसरी में खुशबू सिंह व खुशि सिंह 94 %,कक्षा तीसरी में राजवीर सिंह 93%, कक्षा चौथी में खुशी प्रजापति व महिमा प्रजापति 91%,कक्षा पांचवी में हरिओम राजवाड़े 97.5%,कक्षा छठवी में रीतू राजवाड़े 98.33%,कक्षा सातवीं में दीपक प्रजापति व प्रियंका वैष्णव 98.66,कक्षा आठवीं में राकेश कुशवाहा 96.66%,कक्षा 9वी में पुष्प लता यादव 87.16% ये सभी अपने कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किए।