सूरजपुर: जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल, हर नल से जल प्रदाय होना है। इसका उद्देश्य प्रत्येक ग्रामीण परिवार को कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराया जाना है। इसी उद्देश्य से जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्रामों में हर घर नल से जल पहुंचाने का कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिसमें से जिले के विकासखण्ड सूरजपुर के ग्राम पंचायत तेलाईकछार आश्रित ग्राम शशिपुर में लगभग 08 परिवार निवासरत है, जिसमें जल जीवन मिशन के तहत 08 परिवारों में जल जीवन मिशन योजनांतर्गत नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। विभाग द्वारा ग्राम पंचायत में सभा आयोजित कर ग्रामवासियों से चर्चा की गई, जिसमें ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पूर्व में पेयजल हेतु ग्राम में स्थित कुआं, डबरी एवं अन्य ग्रामों के पेयजल स्त्रोतों से पेयजल प्राप्त किया जा रहा था। जिससे आये दिन ग्रामवासियों में बीमारियों का भय बना रहता था। परंतु जल जीवन मिशन के आने से ग्राम में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्राप्त हो रहा है। जिससे ग्रामवासी बहुत प्रसन्न है। ग्रामपंचायत तेलाईकछार के आश्रित ग्राम शशिपुर के हितग्राहीयों ने बताया कि उनके घर में जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन लग जाने से, उन्हे पानी लेने कुएं, डबरी एवं पेयजल के लिए किसी दूसरे ग्रामों में जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। गांव महिलाओं ने बताया कि पहले दूसरे गांव में बर्तन लेकर पानी लेने जा पड़ता था, अब हम बर्तन के बोझ से मुक्त हो गये है। अब उनके पानी की समस्या दूर हो गई है और अब जो समय बचता है, उसमें वह दूसरा कार्य कर लेती है। ग्राम पंचायत तेलाईकछार के आश्रित ग्राम शशिपुर में जल जीवन मिशन योजना के तहत स्कूल एवं आंगनबाडी केन्द्रों में भी शत् प्रतिशत नल से जल प्रदाय किया गया।