जशपुर।जशपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मध्य प्रदेश के अनूपपुर से शराब से भरे एक ट्रक को जब्त किया है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक बलविंदर उर्फ गोलू (निवासी पटियाला, पंजाब) को गिरफ्तार किया है। 

कैसे पकड़ी गई तस्करी की शराब?

जशपुर पुलिस ने दो दिन पहले ही ऑपरेशन आघात के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब से बिहार ले जाई जा रही शराब से भरा ट्रक पकड़ा था। इस मामले में आगे की विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि अवैध शराब से लदा एक और ट्रक मध्य प्रदेश में छिपा हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर थाना दुलदुला से पुलिस टीम अनूपपुर (मध्य प्रदेश) रवाना हुई और साइबर सेल की मदद से  ट्रक को ट्रेस कर लिया। 

कुल कितनी शराब जब्त की गई?

पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 784 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसमें कुल 7012 लीटर शराब  भरी थी। इस बरामदगी की बाजार कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है। 

आपको बता दे कि विगत दो दिनों में पुलिस ने तस्करी में शामिल दो ट्रकों और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहला ट्रक पंजाब से अवैध शराब लोड कर झारखंड और बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने लोरो घाट के पास इसे पकड़ा और उसमें 7015 लीटर शराब मिली थी। दूसरा ट्रक  विवेचना में मिले सुराग के आधार पर मध्य प्रदेश के अनूपपुर से पकड़ा गया, जिसमें 7012 लीटर शराब थी। 

कैसे काम करता है तस्करी का नेटवर्क?

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में पता चला कि शराब तस्करी के लिए  एक विशेष पैटर्न अपनाया जाता है। ट्रक चालकों को तस्करों की टीम अलग-अलग स्थानों पर शराब लोड कर सौंपती है। इन ट्रकों को झारखंड या बिहार भेजा जाता है, जहां दूसरी टीम इसे अपने कब्जे में लेती है। शराब उतारने के बाद ट्रक चालक को खाली ट्रक और माल की रकम सौंपकर वापस भेज दिया जाता है। ड्राइवरों को यह जानकारी नहीं होती कि शराब कहां से आई और कहां भेजी जा रही है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि तस्करों द्वारा ऐसे मार्गों का इस्तेमाल किया जाता है, जहां टोल प्लाजा कम होते हैं और चेकिंग से बचा जा सके। उन्होंने आगे बताया कि मामले की गहराई से जांच जारी है और गिरोह के सरगनाओं तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को  नकद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!