
जशपुर: जशपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक 12-चक्का ट्रक को जब्त किया है, जिसे झारखंड और बिहार में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अशोक लीलैंड ट्रक (PB 11CP2003)में पंजाब से अवैध शराब लोड कर झारखंड और बिहार ले जाया जा रहा है। पुलिस ने तुरंत संदेहास्पद ट्रक को ट्रैक करना शुरू किया औरदुलदूला थाना क्षेत्र के लोरो घाट के पास इसे रोकने के लिए घेराबंदी की।जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि ट्रक में ऊपर से 100 से अधिक सीमेंट की बोरियां लदी थीं, जिससे यह प्रतीत होता था कि ट्रक में केवल सीमेंट ले जाया जा रहा है। लेकिन जब इन बोरियों को हटाकर ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें 790 कार्टन में 7015 लीटर अवैध शराब पाई गई।
पुलिस द्वारा पकड़े गए ट्रक चालक श्रवण सिंह (निवासी चंबा, पंजाब)ने पूछताछ में बताया कि उसे नहीं पता था कि ट्रक में शराब कहां से लोड होती थी और कहां अनलोड की जाती थी। उसे पंजाब के जालंधर में एक लोडेड ट्रक हैंडओवर किया जाता था, जिसे वह झारखंड के हजारीबाग तक पहुंचाता था। वहां दूसरी टीम ट्रक को अपने कब्जे में लेकर माल खाली करती और पैसे देकर ट्रक चालक को वापस भेज देती थी।तस्कर टोल नाकों और चेकिंग से बचने के लिए ग्रामीण सड़कों का उपयोग करते थे। आरोपी ट्रक चालक ने 13 फरवरी को पंजाब से सफर शुरू किया था और 1571 किमी का सफर तय कर चुका था।
पुलिस के अनुसार यह एक संगठित अंतरराज्यीय गिरोह है। जशपुर पुलिस अब तस्करों के नेटवर्क को उजागर करने के लिए साइबर सेल की मदद से एंड टू एंड इन्वेस्टिगेशन कर रही है। ट्रक चालक के मोबाइल से मिली जानकारियों के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।