जशपुर: जशपुर पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 35 लाख रुपये मूल्य का 1 क्विंटल गांजा जब्त किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो ओडिशा से उत्तर प्रदेश गांजा ले जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार 12 जनवरी की सुबह तपकरा पुलिस को सूचना मिली कि एक मारुति स्विफ्ट कार (क्रमांक MP09CM-8238) में दो व्यक्ति ओडिशा से गांजा लेकर तपकरा, घुमरा और बनडेगा मार्ग से उत्तर प्रदेश जा रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना तपकरा और फरसाबहार की संयुक्त पुलिस टीम ने तुरंत नाकाबंदी की। पुलिस ने संदिग्ध कार को रोका और तलाशी ली। कार से भूरे रंग की प्लास्टिक टेप में लिपटे कुल 46 पैकेट बरामद हुए, जिनका कुल वजन 1 क्विंटल के करीब है। इस गांजे की बाजार कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी सूरज गौतम (19 वर्ष), निवासी मुशीलाठपुर, थाना भदोही, जिला भदोही (उत्तर प्रदेश)शिवम गुप्ता (23 वर्ष), निवासी सहरमा, दुर्गागंज, थाना बरसठी, जिला जौनपुर (उत्तर प्रदेश)। आरोपियों के कब्जे से कार, मोबाइल फोन और अन्य सामग्री भी जब्त की गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना तपकरा में 20(ख)ii(ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों को न्यायिक रिमांड में भेजा जाएगा और मामले की आगे जांच की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी तपकरा उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर, थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक विवेक भगत, सहायक उप निरीक्षक अनिल कामरे, प्रधान आरक्षक अजय लकड़ा, आरक्षक सजीत मिंज, शिवशंकर, अविनाश लकड़ा, हरिशंकर साय, महिला आरक्षक नीलम पैंकरा और नगर सैनिक जीवन मुडू की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि इस सफलता का श्रेय टीम की तत्परता और मुखबिर की पुख्ता सूचना को जाता है। उन्होंने कहा कि मास्टरमाइंड की तलाश जारी है, और नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।