जशपुर: जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत बीती रात गौ-तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक 14 चक्का ट्रक से छत्तीसगढ़ से झारखंड ले जाए जा रहे 40 जीवित और 7 मृत गौवंश बरामद किए हैं। इस मामले में साईंटांगरटोली निवासी  सरफराज शाह (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पत्थलगांव की ओर से एक ट्रक वाहन (सी.जी. 14 एम.डी. 1376) में गौ-तस्करी कर उसे झारखंड के लोहरदगा ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना कांसाबेल, चौकी दोकड़ा और थाना कुनकुरी की संयुक्त टीम गठित की गई। ट्रक के कांसाबेल पार करने की जानकारी मिलते ही कुनकुरी में निरीक्षक राकेश यादव के नेतृत्व में नाकाबंदी की गई।पुलिस दबाव में आकर आरोपी ट्रक चालक ने वाहन को कुनकुरी के नेशनल हाईवे किनारे खड़ा कर फरार हो गया, जबकि मो. सरफराज को मौके पर ही दबोच लिया गया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें क्रूरता से भरे गए 40 जीवित और 7 मृत गौवंश मिले। साथ ही एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।

पूछताछ में आरोपी सरफराज ने बताया कि वे लोग 11 अप्रैल की सुबह बिलासपुर के पास एक गांव से मवेशियों को ट्रक में लोड कर रात में पत्थलगांव, कांसाबेल होते हुए झारखंड जा रहे थे। लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते उनका साथी ट्रक छोड़कर फरार हो गया।इस पूरे मामले में थाना कुनकुरी में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6 और 10 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक राकेश यादव, उप निरीक्षक सुनील सिंह, अशोक यादव, राजेश यादव सहित अन्य पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।

एसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि ऑपरेशन शंखनाद* के तहत जशपुर पुलिस गौ-तस्करी पर सख्ती से लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध है। अब तक लगभग 800 गौवंशों को तस्करी से बचाया जा चुका है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!