सूरजपुर: सूरजपुर जिले के झिलमिली पुलिस ने ग्राम कुर्रीडीह की निवासी बालो बाई की हत्या के मामले में थाना झिलमिली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार घटना 22 अगस्त 2024 को उस समय हुई जब बालो बाई राशन लेने सोसायटी गई थी और लौटते समय रास्ते में ग्राम उंचडीह के भजीता छोला और ग्राम कुर्रीडीह के बालसाय ने उसे घेर लिया। पुरानी रंजिश के चलते दोनों ने बालो बाई पर गाली-गलौज की और डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बालो बाई की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया।
घटना के बाद से ही आरोपी फरार थे, लेकिन डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में झिलमिली पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया और पुलिस ने उनके निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद कर लिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नसीमुद्दीन खान सहित अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय रहे।