सूरजपुर।सूरजपुर जिले के झिलमिली थाना क्षेत्र में हुई अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। गांव पटियाडांड में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला की लाश की जांच के बाद पुलिस ने हत्या की पुष्टि की और तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतिका के बेटे और आरोपी के परिवार के बीच विवाद के चलते इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल गमछा भी बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार 15 जनवरी 2025 को ग्राम पटियाडांड झिलमिली निवासी अलीराम देवांगन ने थाना झिलमिली में सूचना दिया कि बहन विमला अपने घर के बाहर डांड में मृत एवं संदिग्ध हाल में पड़ी हुई है जिसकी हत्या करने का संदेह व्यक्त किया। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मौके पर पहुंची और शव पंचनामा के बाद मृतिका का पीएम कराया गया, पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर के द्वारा मृतिका की मृत्यु का कारण हत्यात्मक लेख किए जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने मामले की गंभीरता को देखते हेतु थाना प्रभारी को पूख्ता साक्ष्य संकलन करते हुए आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी झिलमिली नसीमुद्दीन ने मामले को गंभीरतापूर्वक विवेचना कर पाए गए तथ्यों तथा लहरू का मृतिका से घटना दिनांक के पूर्व हुए विवाद के आधार पर संदेही लहरू बरगाह को दबिश देकर पकड़ा। पूछताछ पर उसने घटना को अंजाम देना स्वीकार कर बताया कि मृतिका का बेटा इसकी बड़ी बेटी को भगाकर ले गया है जिस बात को लेकर घटना दिनांक की पूर्व संध्या में मृतिका एवं उसके परिवार वालों के साथ विवाद हुआ था इसी बात से क्षुब्ध होकर घटना दिनांक को मृतिका के परिवार वालों से विवाद होने पर मृतिका के घर वालों के द्वारा इसके घर के बाहर हल्ला विवाद कर इसके घर के दरवाजों को बाहर से बंद कर दिया गया। 14.जनवरी 2025 के रात्रि में गमछा से चेहरे को ढककर दीवार को फांद कर रात्रि में मृतिका के घर जाकर उसका मुंह, गला दबाकर हत्या कर दिया इस दौरान गमछा वहीं छूट गया, जिस दीवाल को फांद कर गया था उसे 15 इंच और उंचा कर जोड़ाई कर दिया ताकि किसी को शक उस पर न जाए। आरोपी के निशानदेही पर गमछा बरामद कर आरोपी लहरू बरगाह पिता स्व. सीठू उम्र 45 वर्ष ग्राम पटियाडांड, थाना झिलमिली को गिरफ्तार किया गया।

कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झिलमिली नसीमुद्दीन व उनकी टीम सक्रिय रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!