सूरजपुर: सूरजपुर जिले के प्रतापपुर क्षेत्र में शिक्षक जीवधन जायसवाल पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी जितेंद्र जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वही एक अन्य आरोपी अनिल जायसवाल अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. दोनों आरोपी जीवधन जायसवाल को जंगल में मरा हुआ मानकर फरार हो गए थे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापपुर क्षेत्र के ग्राम सिलफिली जंगल में आरोपी जितेंद्र जायसवाल और अनिल जायसवाल के द्वारा रास्ता रोककर शिक्षक जीव धन जायसवाल पर जानलेवा हमला किया गया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे इसके बाद से आरोपी जितेंद्र जायसवाल और अनिल जायसवाल फरार हो गए थे वही पुलिस ने जांच के बाद आरोपी जितेंद्र जायसवाल व अनिल जायसवाल के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया था. पुलिस ने पूरे मामले की जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए खोजबीन तेज कर दी थी इसके बाद आरोपी जितेंद्र जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जितेंद्र जायसवाल और अनिल जायसवाल राजपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मडका डांड के रहने वाले हैं. वहीं घटना के बाद से फरार अनिल जायसवाल शिक्षक है जो अभी भी फरार चल रहा है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिक्षक अनिल जायसवाल को भी पुलिस के द्वारा जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा पुलिस की टीम उसकी खोजबीन में लगी हुई है वहीं परिजनों ने मांग की है कि अनिल जायसवाल को तत्काल गिरफ्तार किया जाए क्योंकि उसकी गिरफ्तारी नहीं होने से उसका हौसला बढ़ता जा रहा है बताया जाता है कि जानलेवा हमले करने का यह घटना आपसी रंजिश और चुनावी विवाद की वजह से हुआ था.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!