बलरामपुर: बलरामपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर होने वाले गंभीर सड़क दुर्घटनाओं के अध्ययन एवं अन्वेषण हेतु पुलिस विभाग एनएचएआई विभाग एवं स्थानीय प्रशासन  के सहयोग से राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में ब्लैक स्पॉट एवं ग्रे स्पोर्ट संयुक्त निरीक्षण कर विश्लेषण उपरांत सड़क दुर्घटना के नियंत्रण हेतु आवश्यक प्रभावी उपाय करने पहल किया गया।थाना राजपुर अंतर्गत 01.ब्लैक स्पॉट चाची मोड  का निरीक्षण किया गया जिसमें सड़कों पर मार्किंग की जंक्शन की आवश्यकता पाई गई साथ ही ढकवा गाँव रोड में निरीक्षण के दौरान स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता , अनिवार्यता गति सीमा बोर्ड एवं संकेतक बोर्ड की आवश्यकता का चिन्हांकन  किया गया , जिसमें एनएचएआई एवं नगर पंचायत राजपुर  में सड़कों के किनारे लगने वाले दुकानदारों को समझाइए दिया गया कि वह अपनी दुकान सड़क से हटकर लगावे जिससे यातायात बाधित न हो एवं दुर्घटनाओं से बचा जा सके थाना राजपुर अंतर्गत 02. चौधरी निवास मोड में झाड़ियां की सफाई संकेतक बोर्ड एवं रोड मरम्मत जैसे कार्य किए जाने की आवश्यकता है । 03. अलखडीहा का भी निरीक्षण किया गया जिसमें आवश्यक सुधार जैसे संकेतक बोर्ड स्पीड ब्रेकर रेडियम पट्टी ज़ेबरा क्रॉसिंग लगाने अधिकारियों द्वारा सहमति दी गई । 04. अमझरनाला क्षेत्र में रोड वाइंडिंग ट्री स्टड साइन बोर्ड लगाने सहमति दी गई ।05. दलधोआ घाट में सड़कों के दोनों किनारो में रोड वाइंडिंग एवं साइन बोर्ड की मरम्मत किए जाने की आवश्यकता महसूस किया जाकर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को प्राक्कलन तैयार किया जाकर तत्परता से सुधार किए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।

थाना राजपुर अंतर्गत 01.ब्लैक स्पॉट चाची मोड  का निरीक्षण किया गया जिसमें सड़कों पर मार्किंग की जंक्शन की आवश्यकता पाई गई साथ ही ढकवा गाँव रोड में निरीक्षण के दौरान स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता , अनिवार्यता गति सीमा बोर्ड एवं संकेतक बोर्ड की आवश्यकता का चिन्हांकन  किया गया , जिसमें एनएचएआई एवं नगर पंचायत राजपुर  में सड़कों के किनारे लगने वाले दुकानदारों को समझाइए दिया गया कि वह अपनी दुकान सड़क से हटकर लगावे जिससे यातायात बाधित न हो एवं दुर्घटनाओं से बचा जा सके थाना राजपुर अंतर्गत 02. चौधरी निवास मोड में झाड़ियां की सफाई संकेतक बोर्ड एवं रोड मरम्मत जैसे कार्य किए जाने की आवश्यकता है । 03. अलखडीहा का भी निरीक्षण किया गया जिसमें आवश्यक सुधार जैसे संकेतक बोर्ड स्पीड ब्रेकर रेडियम पट्टी ज़ेबरा क्रॉसिंग लगाने अधिकारियों द्वारा सहमति दी गई । 04. अमझरनाला क्षेत्र में रोड वाइंडिंग ट्री स्टड साइन बोर्ड लगाने सहमति दी गई ।05. दलधोआ घाट में सड़कों के दोनों किनारो में रोड वाइंडिंग एवं साइन बोर्ड की मरम्मत किए जाने की आवश्यकता महसूस किया जाकर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को प्राक्कलन तैयार किया जाकर तत्परता से सुधार किए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!