अंबिकापुर: आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल कायम रखने हेतु ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् आबकारी विभाग एवं सरगुजा पुलिस की संयुक्त टीम तैयार कर आबकारी एक्ट की लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।
आबकारी विभाग एवं सरगुजा पुलिस टीम द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् चौकी केरजू क्षेत्रान्तर्गंत थाना सीतापुर में कुल 05 प्रकरण में 39 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त कर कार्यवाही की गई है। थाना सीतापुर द्वारा अवैध महुआ शराब कुल 03 मामलों में 21 लीटर जब्त तथा आबकारी विभाग के द्वारा कुल 02 मामलों 18 लीटर जब्त कर कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार थाना कमलेश्वरपुर क्षेत्रान्तर्गत में कुल 03 प्रकरण में 44 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त कर कार्यवाही की गई है।तीनों प्रकरणों की कार्यवाही आबकारी विभाग के द्वारा की गई है।
थाना सीतापुर के 03 प्रकरण में आरोपी दिलीप चौहान पिता लोरकू चौहान, उम्र 50 वर्ष, पता केरजू कुमनसिंया चौकी केरजू के कब्जे से 07 लीटर, आरोपी सत्या चौहान पिता अशरू चौहान, उम्र 59 वर्ष, कर्मापारा चौकी केरजू के कब्जे से 10 लीटर एवं आरोपी प्रफुल्ल बेक पिता हिम्मत बेक, उम्र 35 वर्ष, पता रजौटी, थाना सीतापुर के कब्जे से 04 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त कर कार्यवाही की गई है। एवं आबकारी विभाग के द्वारा 02 प्रकरणों में आरोपी रविता चौहान पिता देवब्रत चौहान, उम्र 35 वर्ष, कुमनसिंया, चौकी केरजू के कब्जे से 15 लीटर अवैध महुआ शराब व 50 कि.ग्रा. महुआ लहान एवं आरोपी अर्जुन राम पिता लालचंद चौहान, उम्र 32 वर्ष, निवासी गिरहुलडीह के कब्जे 03 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर कार्यवाही की गई है।
थाना कमलेश्वरपुर क्षेत्रान्तर्गत 03 प्रकरण में आबकारी विभाग के द्वारा आरोपी शम्भू विश्वकर्मा पिता सहुस विश्वकर्मा, उम्र 45 वर्ष, निवासी रोपाखार, थाना कमलेश्वरपुर के कब्जे से 10 लीटर, आरोपी विवेक तिग्गा पिता कालू राम, उम्र 28 वर्ष, निवासी माझापारा, नर्मदापुर के कब्जे से 25 लीटर एवं आरोपी कैलाश पिता धनीराम, उम्र 29 वर्ष, निवासी बाजारडांड, थाना कमलेश्वरपुर के कब्जे से 09 लीटर अवैध महुआ शराब के विरूद्व कार्यवाही की गई है।
उपरोक्त सभी प्रकरणों में आबकारी विभाग एवं सरगुजा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है।