सूरजपुर: कलेक्टर संजय अग्रवाल की उपस्थिति में आज केनापारा पर्यटन स्थल में एसडीआरएफ व डीडीआरएफ के संयुक्त टीम के द्वारा मॉक ड्रिल के तहत पोखरी में बाढ़ आपदा में फंसे लोगों को सुरक्षित ढंग से बाहर निकालने का सफल प्रदर्शन किया। इस दौरान बचाव दल के जवानों ने आपदा के समय व्यक्ति को पानी के भीतर खोजने से लेकर उन्हें सुरक्षापूर्वक लाइव बोट तक लाने का मॉक ड्रिल के तहत सफल प्रदर्शन किया। बचाव के दौरान उपयोग होने वाले सभी उपकरणों का डेमो किया। इसमें सही तरीके से लाइफ जैकेट पहनना, डूबते व्यक्ति को तैराक द्वारा बचाना, अंडरवाटर ड्राइविंग एवं कैमरा द्वारा पानी के भीतर व्यक्तियों को पता लगाने की भी जवानों ने सफल प्रदर्शन किया। इसके अलावा जवानों ने परंपरागत तरीके से निर्मित गांव में उपलब्ध सामानों से बचाव के उपकरण तैयार करने और बचाने के तरीके भी बताएं। इस दौरान मोटर बोट, चेन सा आस्का लाइट, फुल बॉडी हार्नेस, लाइफ ब्वॉय लाइफ जैकेट, स्ट्रेचर रस्सी फर्स्ट एड बॉक्स आदि का प्रदर्शन व उपयोग के तरीके बताए गए
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने एसडीआरएफ एवं डीडीआरएफ की संयुक्त टीम को बधाई दी एवं प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ की संयुक्त टीम बाढ़ आपदा के दौरान बाढ़ में फंसे लोगों को सहायता करेगी, इसी के लिए मॉक ड्रिल किया गया। मुझे विश्वास है एसडीआरएफ एवं डीडीआरफ की संयुक्त टीम आपदा के समय बेहतर कार्य करेगी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, नगर सेना के संभागीय सेनानी राजेश पाण्डेय, डीएफओ संजय यादव, महाप्रबंधक एसईसीएल अमित सक्सेना, डिप्टी कलेक्टर उत्तम रजक, प्रियंका रानी गुप्ता, जिला सेनानी संजय गुप्ता, एस.के कठौतिया, उप निरीक्षक राकेश पाण्डेय, संजय कुमार गुप्ता, मेजर बीरबल गुप्ता एसडीआरएफ एवं डीडीआरएफ टीम के साथ उपस्थित रहें।