{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"resize":1,"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

सूरजपुर: सूरजपुर जिले के प्रेमनगर ब्लॉक के दुर्गम क्षेत्रों में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत मितानिनों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाने का कार्य किया जा रहा है। यह अभियान 3 मार्च 2025 से शुरू हुआ, जिसमें अब तक 4,522 लोगों को हाथीपांव (फाइलेरिया) की दवा सेवन कराई जा चुकी है। मितानिनों द्वारा लोगों को दवा के लाभ समझाए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण भी जागरूक होकर दवा सेवन में सहयोग कर रहे हैं।

आपको बता दे 27 फरवरी से तीन मार्च तक कुल दवा खिलाई संख्या है 18457 है जबकि तीन मार्च को घर घर अभियान की शुरुवात की । जिसमें 4522 खिलाई गई है।

दवा सेवन के बाद घरों में लगाए जा रहे स्टीकर

दवा सेवन करने वाले घरों पर स्टीकर चस्पा किए जा रहे हैं और परिवार के सदस्यों के नाम दर्ज किए जा रहे हैं। साथ ही, उनकी छोटी उंगली में परमानेंट मार्कर से निशान लगाया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी को दवा दी गई है। यह अभियान 10 मार्च तक जारी रहेगा, जबकि जो लोग छूट गए हैं, उन्हें 11 से 13 मार्च तक मॉप-अप राउंड में दवा खिलाई जाएगी। 

इस कार्यक्रम की सफलता के लिए एमटीएस संतोष कुमार सिंह ने एमटीबीसी मीटिंग में चर्चा की और शत-प्रतिशत दवा सेवन सुनिश्चित करने के लिए सहयोग मांगा। वहीं, बकिरमा ग्राम पंचायत में सरपंच-पंचों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ग्रामीणों को फाइलेरिया और इससे बचाव की जानकारी दी गई। कोटिया, महौरा और पीरिमहुवा गांवों में पॉजिटिव मामलों की जानकारी भी साझा की गई और पंपलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

सभी एमटी को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति दवा सेवन से वंचित न रहे। ग्रामीणों की भागीदारी से यह अभियान तेजी से सफल हो रहा है और अधिकांश लोगों ने पहले ही दवा खा ली है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!