आशीष कुमार गुप्ता

अम्बिकापुर/सेदम न्यूज़: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र के सुवारपारा में कलयुगी पिता ने अपने ही बेटे को प्रेम संबंध के विवाद के दौरान अपने ही घर के आंगन में टांगी से मारकर मौत के घाट उतार दिया। मामले की खबर गांव में फैलते ही लोगों में दहशत का माहौल है फिलहाल आरोपी पिता बतौली पुलिस के गिरफ्त में है।

जानकारी के अनुसार बतौली थाना क्षेत्र के सुवारपारा खेरवारपारा निवासी शिव कुमार पैकरा पिता रामजीत पैकरा उम्र 22 वर्ष का बतौली थाना क्षेत्र के ही पोकसरी निवासी शादीशुदा महिला भुनेश्वरी बैरागी पिता स्वर्गीय मणिदास बैरागी उम्र के साथ 20 वर्ष के साथ प्रेम संबंध था जिसका एक बच्चा भी है उसी के साथ नव वर्ष के पहले दिन रविवार को बाहर से पिकनिक मनाकर रात को 7:30 बजे लगभग अपने घर प्रेमिका के संग पहुंचा ,जिसे देखकर घर वाले नाराज हो गए और मृतक शिव कुमार का अपने माता पिता से विवाद होने लगा ,जो अपने प्रेमिका भुनेश्वरी और उसके बच्चा को अपने घर में रखने का जिद कर रहा था और शादीशुदा महिला से ही शादी करना चाह रहा था जिससे परिवार वाले नाराज हो गए और उसे वहां से ले जाने की बात करने लगे ,जिससे नाराज होकर मृतक शिव कुमार द्वारा पहले अपनी माता वैजंती को मारने दौड़ाया जिससे वह घर छोड़कर भाग गई फिर अपने पिता रामजीत पर लकड़ी के टुकड़े से वार करने लगा ,जिससे अपने आप को बचाने पिता ने घर के आंगन में टांगी से मारकर अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया ।

इस विवाद के दौरान शादीशुदा महिला भुनेश्वरी अपने बच्चे के संग मौजूद थी जो मारपीट को देखकर वहां से फरार हो गई जिसका अब तक बतौली पुलिस पता नहीं लगा पाई है।घटना के पश्चात रामजीत स्वयं गांव के सरपंच संजय सिंह को जाकर मामले की जानकारी दी और बताया कि उसका बेटा आंगन में गिरा पड़ा है जिसके पश्चात सरपंच द्वारा पुलिस को घटना की खबर दिया गया आरोपी पिता को बतौली पुलिस ने रात को ही गिरफ्त में ले लिया गया था।घटना स्थल पर आरोपी पिता को लेकर उसके घर पहुंचे पुलिस ने मौका जांच किया जिसमे पिता द्वारा ही पुत्र का हत्या करना पाया गया आरोपी पिता द्वारा शुरू में पुलिस को गुमराह किया गया की लकड़ी के टुकड़े से मैंने अपने पुत्र को मारा हूं फॉरेंसिक टीम अंबिकापुर द्वारा घटना स्थल में पहुंच मृतक शिवकुमार की मौका जांच किया जिसमें चेहरा और सिर में गंभीर चोट होना पाया गया पुलिस के दबाव में आरोपी पिता ने टांगी से हत्या करना कबूला और प्रयुक्त हथियार टांगी को घर से 200 मीटर की दूरी में स्थित समल साय के बाड़ी में छुपाया था जिसे बतौली पुलिस ने जप्त कर लिया है और आरोपी को जेल भेज दिया गया।

पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद पांडे ,अशोक भगत, राजेश खलखो, अनिल पैकरा, फलेंद्र पैकरा ,महेंद्र नाग सहित फॉरेंसिक की टीम उपस्थित थी

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!