सूरजपुर: सूरजपुर जिले के चौकी करंजी पुलिस डीजे साउण्ड सिस्टम चोरी करने के मामले में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार ग्राम करंजी निवासी संजय यादव ने चौकी करंजी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह डी.जे. साउण्ड सिस्टम का संचालक है 14 सितम्बर 23 को डी.जे. साउण्ड सिस्टम को रखकर दुकान बंद कर घर चला गया। 16 सितम्बर को दुकान आया तो देखा कि उसके दुकान का ताला टूटा हुआ है दुकान में रखा 3 नग इम्पलीफायर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।चौकी करंजी पुलिस मामले की विवेचना में लगी थी इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम खरसुरा का झमेश्वर उर्फ झमन राजवाड़े व ग्राम सोहागपुर निवासी रोहित राजवाड़े एवं नारेन्द्र राजवाड़े को घटना दिनांक की रात्रि को घुमते हुए देखा गया था जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर तीनों को पकड़ा। पूछताछ पर तीनों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर चोरी का 3 नग एम्पलीफायर कीमत 50000 रूपये का जब्त कर आरोपी झमेश्वर प्रसाद उर्फ झमन राजवाड़े पिता रामधन उम्र 24 वर्ष ग्राम खरसुरा, रोहित राजवाड़े उर्फ सोनू पिता राम दयाल उम्र 20 वर्ष ग्राम सोहागपुर, नारेन्द्र राजवाड़े पिता भैयालाल उम्र 19 वर्ष ग्राम सोहागपुर को गिरफ्तार किया गया।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी करंजी प्रदीप सिदार, एएसआई मनोज द्धिवेदी, प्रधान आरक्षक बहादूर सिंह, राजकुमार सिंह, जवाहर सिंह, आरक्षक सत्य नारायण सिंह, जितेन्द्र, दीपक किस्पोट्टा, मितेश मिश्रा व सैनिक साहिब गनी सक्रिय रहे।