रायपुर: कार्तिक पूर्णिमा के पावन मौके पर शुक्रवार सुबह देशभर में श्रद्धालुओं ने गंगा नदी समेत तमाम घाटों पर पवित्र स्नान किया.इस क्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी रायपुर में महादेव घाट पर पवित्र डुबकी लगाई. कार्तिक माह की पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इसे देव दिवाली और गंगा स्नान आदि के नाम से भी जाना जाता है.

मुख्यमंत्री बघेल के साथ कई जनप्रतिनिधियों ने भी डुबकी लगाई. इनमें दूधा धारी मठ के महंत रामसुंदर दास, महापौर एजाज ढेबर समेत अनेक जनप्रतिनिधि थे. इसके बाद मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक हटकेश्वर महादेव का दर्शन किया और आरती करके छत्तीसगढ़ राज्य की सुख, समृद्धि के लिए प्रार्थना की.पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में रविवार की रात से ही तैयारियां जोर शोर से की जा रही थी थी ताकि मुख्यमंत्री के स्नान में किसी तरह की बाधा न आए.

आज श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान कर देवालयों में पूजा अर्चना करेंगे.बता दें कि आज ही देव दीपावली भी मनाई जाएगी. इसके अलावा आज ही चंद्रग्रहण भी लगने वाला है.भारत समेत दुनिया के कई देशों में यह सबसे लंबा चंद्र ग्रहण दिखाई देगा. 2021 का यह आखिरी चंद्र ग्रहण 580 सालों बाद सबसे लंबा चंद्र ग्रहण बताया जा रहा है। यह आंशिक चंद्र ग्रहण होगा और 15वीं सदी के बाद सबसे लंबा चंद्र ग्रहण होगा। इतना लंबा चंद्र ग्रहण होने के पीछे खगोलविदों का मानना है कि धरती से चंद्रमा की दूरी ज्‍यादा होने के कारण ग्रहण की अवधि ज्‍यादा रहेगी.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!