बलरामपुर: छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिलाओं के हितों की रक्षा करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए कौशल्या मातृत्व योजना को शुरू किया गया है। राज्य शासन द्वारा प्रदेश में नवीन योजना कौशल्या मातृत्व योजना का क्रियान्वयन 01 जनवरी 2022 से प्रारंभ किये जाने का निर्णय लिया गया है। कौशल्या मातृत्व योजना का मुख्य उद्देश्य सामाजिक, आर्थिक जनगणना में पात्र महिला हितग्राहियों के द्वितीय संतान बालिका के जन्म पर 5 हजार रूपये सहायता राशि प्रदान किया जायेगा, ताकि महिलाएं बच्चे के जन्म के बाद पर्याप्त विश्राम कर सके। माताएं स्वयं एवं बालिका के उत्तम स्वास्थ्य हेतु विशेष ध्यान दे सके। बालिका भू्रण हत्या रोकने और बालिकाओं के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने, गर्भावस्था, सुरक्षित प्रसव और स्तनपान की अवधि के दौरान उपयुक्त पद्धतियों, देखरेख एवं सेवाओं के उपयोग को बढ़ावा देना है। योजनांतर्गत पात्र लाभार्थी महिला गर्भावस्था के दौरान कम से कम एक बार प्रसव पूर्व जांच कराई हो, बच्चें के जन्म का पंजीयन आंगनबाड़ी केन्द्र में कराया गया हो की शर्ते पूरी करने पर एक मुश्त कुल 5 हजार रूपये की राशि का लाभ दिया जावेगा। योजना के क्रियान्वयन ऐजेन्सी महिला एवं बाल विकास विभाग है, योजना का लाभ लेने के लिए निःशुल्क फार्म आंगनबाड़ी केन्द्र से प्राप्त होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षकों से सम्पर्क कर सकते हैं तथा फार्म महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाईट सीजीडब्ल्यूसीडी डॉट जीओव्ही डॉट इन से भी डाउनलोड कर सकते है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!