जगदलपुर:कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों के लिए कायाकिंग की शुरुआत । इको विकास समिति घुमड़ा रास करेगी संचालन.इससे बस्तर आने वाले पर्यटकों को एक नये रोमांच का अनुभव मिलेगा।
धूड़मारास से लगे कांगेर नदी में इसकी गतिविधि का संचालन होगा।कायाकिंग के लिए पर्यटक दरभा रोड से पेदावाड़ा बैरियर होते हुए धूड़मारास पहुंच सकते हैं।कायाकिंग के लिए प्रति व्यक्ति शुल्क 100 रुपये रखा गया है। रोमांच के साथ कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के प्रकृति एवं जैव-विविधता को देखने का मौका भी पर्यटकों को मिलेगा। पर्यटकों के रुकने के लिए स्थानीय युवा होम स्टे का संचालन भी कर रहे है। कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक धम्मशील गणवीर ने बताया कि बस्तर के इको-पर्यटन में कायाकिंग का अनुभव एक नया आयाम जोड़ेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!