अंबिकापुर:  सरगुजा जिले  में गुरुवार रात नेशनल हाईवे-130 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार माजदा वाहन के चालक की जान चली गई। यह हादसा उदयपुर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर हुआ।अंबिकापुर से रायपुर की ओर खंडा लेकर जा रहा माजदा (सीजी 15 डीएक्स 2154) सड़क किनारे खड़े ट्रेलर (सीजी 22 वाय 6404) से टकरा गया। 

भीषण टक्कर, वाहन में फंसा चालक,दो घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

दरअसल यह हादसा इतना भयानक था कि माजदा का इंजन ट्रेलर के पिछले हिस्से में घुस गया। चालक वाहन में बुरी तरह फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर पुलिस टीम और स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचीं।  चालक के शव को बाहर निकालने के लिए दो जेसीबी मशीनों और अन्य उपकरणों का सहारा लिया गया। रात 11:30 बजे शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 1:30 बजे खत्म हुआ। शव को निकालकर 112 एंबुलेंस की मदद से उदयपुर के मर्चरी भेजा गया। हादसे के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, जिससे यातायात संचालन में दिक्कतें आईं। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सड़क को फिर से वाहनों के लिए खोला गया। 

दिसंबर महीने में उदयपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हाल ही में हुई कई घटनाओं ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से सड़कों पर यातायात नियमों के सख्त पालन और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!