अंबिकापुर: सरगुजा जिला का खेल क्षेत्र में सबसे बड़ा उपलब्धि दिलाया सरगुजा की बेटी खुशबु गुप्ता ने, खुशबु गुप्ता 38 वीं नेशनल गेम्स देहरादून उत्तराखंड के अंतर्गत मिक्स नेटबाल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम ने ब्रांउज मेडल जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया। इस बड़ी उपलब्धि के लिए खुशबु गुप्ता को बहुत बहुत बधाई, साथ ही खुशबु गुप्ता के परिवार के साथ ही अम्बिकापूर के मांउट लिट्रा जी स्कूल परिवार को विशेष रूप से बधाई।
     

सरगुजा जिला के राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि खुशबु गुप्ता का 38 वीं नेशनल गेम्स देहरादून उत्तराखंड में ब्रांउज मेडल जीतकर जिले के नाम रोशन करते हुए अपने बिते महिने में हुए स्वर्गवास पिता के सपनों का सकार कर दिखाया।इस विषम परिस्थिति के बीच जहां पुरे परिवार का जिम्मेदारी रहते हुए भी अपने खेल को जारी रखा।
    

कोच ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश मिक्स नेटबाल टीम को पुरे प्रदेश के द्वारा बधाई दिया गया साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी, खेल मंत्री के साथ छत्तीसगंढ शासन के मंत्रियों ने भी अपने प्रोफाइल के द्वारा दी। उस उपलब्धि के लिए सरगुजा जिला नेटबाल संघ के सचिव रजत सिंह, गौरव सिंह, सौरभ सिन्हा, प्रियंका पैकरा, प्रिया जायसवाल, प्रज्ञा मिश्रा के साथ सरगुजा जिला नेटबाल संघ और सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ परिवार की ओर से सभी ने बधाई दीया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!