रायपुर: रायपुर में एक युवक को किडनैप कर डंडे और बेल्ट से बेरहमी से पिटाई की गई है। उसे स्कॉर्पियो में एक घंटे तक शहर में घुमाते रहे, फिर भारत माता चौक में छोड़कर भाग गए। उस पर आरोप लगाया गया है कि, निकाय चुनाव के दौरान सतनामी समाज लीडर बनकर वोट दिलवा रहा है। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। मामला गुढ़ियारी थाना इलाके का है।

पीड़ित अविनाश कोसले ने 12 फरवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि, रात 1 बजे वो अपने मोहल्ले में घर के सामने दोस्तों से बातचीत कर रहा था। इस दौरान रूपेश राहंगडाले, कुंदन सिंह, ऋषभ घृतलहरे और अन्य लोग स्कॉर्पियो में पहुंचे। कुछ लोग बाइक पर भी थे। मुझे जातिसूचक गालियां दी और कहा कि तू अपने समाज का लीडर क्यों बन रहा है।

बेल्ट और डंडे से की पिटाई करते हुए किया किडनैप

अविनाश ने जब उन्हें ऐसा करने से मना किया, तो उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए डंडे और बेल्ट से मारपीट शुरू कर दी। फिर उसे खींचकर जबरन स्कॉर्पियो में बैठा लिया। आरोपी उसे किडनैप कर करीब 1 घंटे तक इधर-उधर घुमाते रहे। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की।

घायल अवस्था में सड़क पर छोड़ा

अविनाश जब बुरी तरह घायल हो गया, तो उसे आरोपियों ने भारत माता चौक पर लाकर छोड़ दिया। इसके बाद वो मदद मांग कर जैसे-तैसे अस्पताल पहुंचा। पीड़ित के गाल, कान, कमर, पैर, सीना और गले में चोट आई है। इसके बाद पीड़ित को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया। इस घटना की शिकायत गुढ़ियारी पुलिस में की है। फिलहाल इस मामले में आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

बजरंग दल का नेता है आरोपी

पीड़ित अविनाश के मुताबिक, इस मामले का मुख्य आरोपी रुपेश राहंगडाले और कुंदन सिंह बजरंग दल से जुड़े हुए हैं। रूपेश गुढ़ियारी क्षेत्र का अध्यक्ष है। आरोप है कि वे संगठन की आड़ में इलाके में गुंडई करते हैं। अविनाश ने इस मामले में पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।इस मामले में आरोपी रूपेश से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया। वहीं, मामले में उरला CSP पूर्णिमा लाम्बा का कहना है कि, पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है, फिलहाल आरोपी फरार है पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!