सूरजपुर: कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं उपसंचालक डॉक्टर नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पशुपालन हेतु केसीसी बनाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक शिबु इपेन, शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक सूरजपुर महबूब आलम, पशुधन विकास विभाग सूरजपुर के पशु चिकित्सा सहायक शलाग्य, डॉ महेंद्र कुमार पांडे, डॉ गोपेश सिंह यादव, डॉ विवेक प्रसाद गुप्ता, डॉ संतु गुप्ता, डॉ सुधीर जायसवाल, डॉ.चंद्रकांत उपस्थित रहे।

बैठक में कलेक्टर के निर्देशानुसार गांव में पंचायत भवन में कैंप लगाकर पशुपालकों को घर पहुंच सेवा देते हुए केसीसी बनाने की बात कही गई। पशुपालन केसीसी सभी वर्गों के लिए लागू होगा। गौ पालन, बकरी पालन, शुकर पालन, मुर्गी पालन आदि के लिए इच्छुक पशुपालक केसीसी हेतु आवेदन कर सकते हैं। बैंक की सूचना संबंधित ग्राम में कैंप के दो दिन पूर्व मुनादी के माध्यम से किया जाएगा। इच्छुक पशुपालक जमीन का बी वन, खसरा नक्शा, फोटो, आधार कार्ड और बैंक पासबुक का फोटो कॉपी लेकर कैप में उपस्थित होंगे। इसी कड़ी में पशुधन विभाग सूरजपुर एवं बैंक की टीम द्वारा कैंप की शुरुआत मंगलवार 14 दिसंबर को सिलफिली पंचायत भवन में अपराहन 12 बजे से आयोजित की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!