झारखंड: झारखंड शैक्षणिक परिषद (JAC) ने 10वीं कक्षा की हिंदी और विज्ञान का पेपर लीक होने के बाद दोनों परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। अब जेएसी ने इन दोनों परीक्षाओं के लिए नई तारीख का ऐलान किया है। इसके तहत अब हिन्दी ए और हिन्दी बी की परीक्षा 7 मार्च को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा विज्ञान की परीक्षा 8 मार्च को आयोजित की जाएगी। दोनों परीक्षाएं पहली पाली में सुबह 9.45 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होंगी। बता दें कि ये दोनों परीक्षा 18 फरवरी और 20 फरवरी को होनी थीं, लेकिन पेपर लीक होने के बाद दोनों विषयों की परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

दो विषयों की परीक्षा हुई थी रद्द

दरअसल, जेएसी ने 10वीं कक्षा की हिंदी और विज्ञान के पेपर लीक होने के बाद, दोनों विषयों की परीक्षा रद्द कर दी थी। हिंदी की परीक्षा 18 फरवरी को आयोजित की गई थी, जबकि विज्ञान की परीक्षा 20 फरवरी को होनी थी। बता दें कि झारखंड में इस साल 7.84 लाख से अधिक छात्र बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं, जिन्हें दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है। पहली पाली (सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक) में 10वीं कक्षा की परीक्षा और दूसरी पाली (अपराह्न 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक) में 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित की जा रही है।

बीजेपी ने साधा निशाना

दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए 1,297 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 4.33 लाख से अधिक छात्र शामिल हो रहे हैं। इसी तरह 12वीं कक्षा की परीक्षा में 3.50 लाख से अधिक विद्यार्थी 789 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। पेपर लीक की घटना के बाद राज्य में भारतीय जनता पार्टी ने सत्तारूढ़ झामुमो पर जमकर निशाना साधा है। प्रदेश भाजपा प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और जेएसी अध्यक्ष नटवा हंसदा के इस्तीफे की मांग की। मरांडी ने कहा, ‘‘शिक्षा मंत्री और जेएसी अध्यक्ष को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। राज्य सरकार को इस प्रश्नपत्र लीक मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए।’’

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!