बलरामपुर: खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बलरामपुर के द्वारा जिले में 12 से 18 आयुवर्ग के बच्चों को स्कूल में कैम्प लगाकर कोविड-19 टीकाकरण किया गया। जिसके अंतर्गत 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों को कोरबेवेक्स एवं 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों को कोवैक्सीन का टीका स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए लगाया गया। कोविड-19 टीकाकरण के लिए सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार किया गया है। इस कार्ययोजना के तहत् बलरामपुर-रामानुजगंज जिले अंतर्गत 57 हाई एवं 84 हायर सेकेण्डरी स्कलों में कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज विभिन्न स्कूलों में लगभग 4 हजार बच्चों को टीकाकरण किया गया।