सूरजपुर: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बसदेई के ब्लू ब्रिगेड द्वारा शासन प्रशासन द्वारा निर्देशित व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर द्वारा प्रमुख मार्गदर्शीत कोविड टीकाकरण महाअभियान को डोर टू डोर घर घर जाकर मोहल्ला मोहल्ला जाकर एक एक व्यक्तियों को वैक्सीन लगाया जा रहा है एवं वैक्सीन के होने वाले लाभों के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है सत प्रतिशत टीकाकरण के इस महाअभियान द्वारा गली,मोहल्ला,पारा ,टोला में अलग-अलग दलों के माध्यम से जाकर वैक्सीन लगाया जा रहा है जिससे पूरे समाज व समुदाय को पूर्ण रूप से बचाया जा सके साथ ही तीसरी लहर को भी दूर व राका जा सके जिसमें मुख्य रुप से डॉ मीना सोनी सेक्टर अधिकारी, रामचंद्र प्रसाद सोनी प्राचार्य,अजय प्रताप सिंह, विजेंद्र कुमार उपाध्याय,मनीष दीपक साहू फार्मासिस्ट, राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी व ब्लू ब्रिगेड के स्वयंसेवक के साथ रामप्रकाश त्रिपाठी, नंदकिशोर साहू,अनीता त्रिपाठी,गायत्री सोनी, उमेश गुर्जर, रूपनारायण गुप्ता,लीना खलखो,रिजवाना परवीन,विजया प्रधान, भानुप्रताप सोनी पटवारी,बलवीर सिंह सरपंच, शिवनारायण यादव सचिव,जयदीप देवांगन, चंद्रिका कुशवाहा,अंजुमनिशा,अनु चक्रधारी,प्रकाशचंद्र मितानिन, अनीता,राधा,सरोज,कृष्णा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ ब्लू ब्रिगेड के स्वयंसेवक में से रानी राजवाड़े,बबीता सारथी, देवंती राजवाड़े,दुर्गावती राजवाड़े,स्वाति चौधरी,ज्योति राजवाड़े,तुलसीराजवाड़े,प्रियंका राजवाड़े,मीरा राजवाड़े ,ट्विंकल राजवाड़े,के साथ स्वयंसेवक व छात्र छात्रा भी रैली निकालकर स्लोगन व नारा के साथ वैक्सीनेशन हेतु अधिकाधिक प्रचार प्रसार कर रहे हैं जिससे इस कोविड टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाया जा सके जिसमें सभी ग्रामीण महिला पुरुष सभी का बहुत ही अच्छा सहयोग प्राप्त हो रहा है

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!